Blog

श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल ने एक दिवसीय स्त्री रोग चिकित्सा शिविर किया आयोजित

रायवाला । श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला के आयोजन पर कृष्णा नगर (लेबर कालोनी) आईडीपीएल वीरभद्र में एक दिवसीय स्त्री रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है । वीरभद्र क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। शनिवार को रायवाला स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल द्धारा आईडीपीएल वीरभद्र स्थित कृष्णा नगर कालोनी के मिनी क्लब में आयोजित एक दिवसीय स्त्री रोग चिकित्सा शिविर में 56 महिलाओं की चिकित्सीय जाँच के उपरान्त उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान की गयी।

अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने बताया कि शिविर में उपचार को आए 26 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जाँचों व उपचार के लिए रायवाला स्थित अस्पताल बुलाया गया है।मौके पर डॉ आकृति थपलियाल, समन्वयक उषा रतूड़ी, कलावती, पूजा देवरानी, विनय भट्ट, डेजी पंवार, शशि कश्यप अन्य ने शिविर संचालन में सहयोग किया है ।

Related Articles

Back to top button