Blog

विधानसभा अध्यक्ष ने विकास कार्य की तैयारी दुरुस्त करने के दिए निर्देश

 

देहरादून ( राव शहजाद )   । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी भूषण ने निबुचौड स्थित अपने आवास पर कोटद्वार विधासभा के विकास कार्य को लेकर व वर्षा ऋतु से पूर्व सभी विभागीय अधिकारियों को तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागों की बैठक बुला कर जिसमें हर विभाग को उनकी नैतिक जिम्मेदारी देकर उन पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया , जिसमें वन विभाग को जंगलों में लग रही आग व बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए निर्देशित किया है । विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल की समस्या को दुरुस्त करने के लिए पेयजल विभाग को ग्राउंड जीरो पर कार्य करने के लिए कहा , उन्होंने बताया जहां भी ट्यूबवेल की मोटर खराब हो रही है उसे जल्द से जल्द सही किया जाए ताकि लोगो को पानी की समस्या ना झेलनी पड़े । विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम कोटद्वार को शहर में सफाई व मार्ग पर घूम रहे आवारा पशु के लिए गौशाला सुचारू रूप से चलाई जाए । उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को कोटद्वार चिल्लरखाल मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द बनने के लिए कहा व भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते है उचित जगह पर ह्यूम पाइप , नालियां बनाने के लिए निर्देशित किया ।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने विद्युत विभाग को बिजली कटौती पर ध्यान देने के लिए कहा और जहां हाई टेंशन लाइन जो घरों को छू रही है उन्हे उचित दूरी पर करने के लिए कहा । सिंचाई विभाग को चैनलाइज , सुरक्षा दिवस व कृषि के लिए नहरों के काम में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया । मौके पर पर प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन , नगर आयुक्त कोटद्वार , अधिशासी अभियंता सिंचाई , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग , अधिशासी अभियंता विद्युत ,जल संस्थान अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button