एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

स्ट्रीट लाइटो की जांच को लेकर एमएनए को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रगति विहार वार्ड संख्या-12 में लगाई गयी घटिया सजावटी स्ट्रीट लाइटो की जांच व मानकों के अनुरूप कार्य किए जाने को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। प्रगति विहार समिति के सचिव संजय नेगी ने बताया कि क्षेत्र में ओएनजीसी की मदद से जो पल फाउण्डेशन के द्वारा सजावटी लाईटे लगाई गयी है जिसकी गुणवत्ता मानको के अनुरूप न होने के कारण बरसात में कभी भी कॉलोनी में करंट फैल सकता है । जिससे भारी जानमाल का नुकसान हो सकता है, इनके द्वारा जो बिजली की केबल बिछाई गयी है वह सडको की सतह पर जगह-जगह दिख रही है, और वह बिजल केबल पानी के पाईप लाईन के ठीक उपर डाली गयी है, जिस कारण कभी भी करंट फैल सकता है, और यह केबल जगह-जगह पर नाली के अन्दर भी डाली गयी है, इनके द्वारा फैन्सी बिजली पोल टेडे मेडे लगाये गये है, जोकि कभी भी गिर सकते है, इनकी आधी लाईट जलती ही नही है, और इन पोलो में ढक्कन न लगे होने के कारण कभी भी बच्चो को करंट लगने से जानमाल का नुकसान हो सकता है, साथ ही इनके द्वारा नगर निगम की सारी सड़के छतिग्रस्त कर दी गयी है, जो कि निगम को भारी आर्थिक नुकसान है, और यह सुनने में आया है कि नगर निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता के कारण अब यह आधी अधूरी लाईनो को हस्तान्तरित किया जा रहा है, जिसमें भारी घोटाला छुपा है, अगर भविष्य में किसी भी व्यक्ति को जानमाल का नुकसान उठाना पडता है, तो यह इन मिले हुये निगम अधिकारी/कर्मचारी की संलिप्पत्ता पल फाउण्डेशन के साथ मानी जायेगी, और कानूनी कार्यवाही के लिये भी उत्तरदायी होगें, इन घटिया सजावटी स्ट्रीट लाईटो के निर्माण कार्य की शीघ्र जांच हो और कार्यवाही हो। मौके पर इस मौके पर राकेश सिंह, नरेंद्र कंडारी, बृजनंदन कोटियाल, नीरज अग्रवाल, थपलियाल, शेर सिंह, राजेश, शूरवीर सिंह अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button