Blog

राफ्टिंग गाइड व पर्यटकों के बीच मारपीट की वायरल वीडियो की कारवाई में तीन दबोचे

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सोशल मीडिया पर राफ्टिंग गाइड व पर्यटकों के बीच मारपीट के वायरल वीडियो पर आख़िरकार मुनि की रेती पुलिस एक्शन में आई है और वीडियो की पड़ताल कर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दे की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में जिसमें राफ्टिंग गाइड व हैल्पर द्वारा ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट पर की जा रही टूरिस्ट के साथ मारपीट पर संज्ञान लेते हुए को टिहरी के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को उक्त प्रकरण में कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया। वीडियो की गहनता से जांच करने के वीडियो दिनांक 29.05.24 का होना पाया गया। घटना में आशीष जोशी निवासी ग्राम व्योंता रुद्रप्रयाग हाल पता ऋषि गंगा एडवेंचर ,राम झूला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (हैल्पर), कमलेश राजभर निवासी चंद्रबेश्वर नगर वार्ड नंबर 1 चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून (गाइड) तथा गंगा त्यागी निवासी कैलाश गेट वार्ड नंबर 2 शीशमझाड़ी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (गाइड) का नाम प्रकाश में आया। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button