पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन
केवी रायवाला में रीडिंग प्रमोशन वीक के समापन पर किया कार्यक्रम आयोजित
रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में आयोजित रीडिंग प्रमोशन वीक के समापन पर को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के बीच आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 110 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 44 छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते है । प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने छात्रों और शिक्षकों की मेहनत और उत्साह की सराहना करते हुए कहा पढ़ाई न केवल ज्ञान का बल्कि विवेक का भी आधार है। हम अपने छात्रों को पढ़ने और सीखने के प्रति प्रेरित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे । बता दे इस आयोजन के दौरान बच्चों ने कविता वाचन, जोड़ी में पढ़ाई, कहानी सुनाना, शब्द पहेली, समाचार पत्र पढ़ना, और पुस्तक समीक्षा जैसे विविध गतिविधियों में भाग लिया।
इन गतिविधियों ने छात्रों के आत्मविश्वास, भाषा कौशल और समूह में काम करने की क्षमता को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं है । पुरस्कार वितरण समारोह में शशि डबरा, रुचि, सुश्री रेखा, चंचल वर्मा, सीमा यादव, अनुराधा नेगी उपस्थित रहे|