Blog

कैबिनेट मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया लोकार्पण

परिवार की समस्याओं का निदान करना कर्तव्य है : प्रेमचंद अग्रवाल

रायवाला ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्राम जोगीवाला माफी में प्राथमिक विद्यालय साहबनगर में बने आंगनबाड़ी केंद्र का रिबन काटकर लोकार्पण किया है । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बनने से यहां ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षा मिलेगी और साक्षर उत्तराखंड की ओर यह सराहनीय कदम होगा। शुक्रवार को करीब 12 लाख रूपये से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण करते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हर मूलभूत समस्याओं का निराकरण उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में किया गया है। सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं से अब हरिपुरकलां वासियों को गुजरना नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र साहब नगर, जोगीवाला माफी के बच्चों के लिये वरदान साबित होगा।

प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामवासियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका परिवार हैं और परिवार की समस्याओं का निदान करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किये जाएंगे, वह ग्रामवासियों के लिये हितकर होंगे। साथ ही विकास कार्यों के लिये किसी भी प्रकार से धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मौके पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, उप प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र रांगड़, खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, अनिता राणा, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, सरदार बलविंदर सिंह, अंशुल त्यागी, प्रधान खेरीकला चमन पोखरियाल, ग्राम विकास अधिकारी पंकज खन्ना, भरत सिंह भंडारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button