Blog

साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नेत्र जांच तथा नेत्रदान , अंगदान के प्रति किया जागरूक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला के सहयोग से नेत्र जांच तथा नेत्रदान व अंगदान जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया । इस दौरान बच्चों को भी जागरूक किया। गुरुवार को छिद्रवाला स्थित श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नेत्र जांच कार्यक्रम में अतिथियों ने नेत्र जांच शिविर को सफल बनाया । इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश से आये महिपाल चौहान (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर आई बैंक मैनेजर) डॉक्टर अनु चौधरी, यश शर्मा, अशोक कुमार व राहुल कुमार ने बच्चों की नेत्र जांच कर इस पहल को सफल बनाया इस शिविर के माध्यम से बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ।अगदान जागरूकता अभियान के तहत मोहन फाउंडेशन के संचित अरोड़ा के द्वारा बच्चों को अंगदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । वही बच्चों द्वारा नेत्रदान व अंगदान के पोस्टर भी बनाया गया जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया।

 

 

 

यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला के सहयोग से कराया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास की अध्यक्षा तनु जैन , सचिव शुभांगी के रैना, रोटरी क्लब दून गंगा अध्यक्ष बलराज सिंह , सचिव बृजेश बिश्नोई , स्कूल की निदेशिका प्रीति शर्मा प्रधानाचार्य स्वाति पांडे व कॉर्डिनेटर भावना डैंग ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया । शीन रैना,आभा पोखरियाल, दीपिका, सुनंदा, हरविंदर कौर व पूनम देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button