Blog

ध्वजारोहण के साथ हुआ बसंतोत्सव का आगाज , स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हृषिकेश बसंतोत्सव समिति द्वारा आयोजित बसंतोत्सव मेले का शुभारंभ 30 जनवरी से 4 फरवरी तक श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के समीप स्थित झंडा चौक पर ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। गुरुवार को मेला समिति के संरक्षक महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला संयोजक दीप शर्मा, सहसंयोजक वरुण वत्सल, महन्त रवि प्रपन्नाचार्य, जयेंद्र रमोला सहित अन्य लोगों ने मेला का शुभारंभ झंडा चौक पर ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर जहां विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक, जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी वहीं खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

 

वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ महिला आयोग की निवर्तमान अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला,विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा के निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज, सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिडियाल, मेला संरक्षक महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला संयोजक दीप शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के परिचय से किया। बता दे 200 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग में गणेश प्रसाद जोशी गीता कुटीर संस्कृत विद्यालय हरिपुर कला, सत्यम शुक्ला गीता कुटीर संस्कृत विद्यालय, भावेश जोशी बाबा काली कमली संस्कृत विद्यालय ऋषिकेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग में अत्रेय मिश्रा गीता संस्कृत विद्यालय, भोजराज जोशी गीता संस्कृत विद्यालय, शिवांश श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग में हर्ष नौटियाल श्री सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय मसूरी, प्रेमराज भट्ट काली कमली संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश, अक्षत तिवारी पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महा विद्यालय ऋषिकेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, आरपीएस, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल, राजश्री चिड्ल एकेडमी श्यामपुर, गंगोत्री जुनियर हाई स्कूल सहित ऋषिकेश क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पंडाल में बैठे लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया तथा खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा के निदेशक डॉक्टर आनन्द भारद्वाज, सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिडियाल, प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश यमुना प्रसाद त्रिपाठी, रंजन अथवाल, कमला प्रसाद भट्ट, महन्त रवि प्रपन्नाचार्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मेला समिति द्वारा भड्डू की दाल और भात की व्यवस्था की गई थी। जिसका खिलाडियों सहित वहां मौजूद लोगों ने खूब आंनद दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया है ।

Related Articles

Back to top button