ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि क्लब द्वारा जरूरतमंद बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई । साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी आज एक साधे स्वरों में कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि नगर की प्रथम महिला मेयर अनिता ममगाई एवं समाजवादी नेता प्रभाकर पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रथम महापौर ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश द्वारा हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर उनकी मदद की जाती है।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आने वाले समय में इसी तरह लायंस क्लब ऋषिकेश समाज में मुख्य धारा से कटे लोगों की सहायता के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाकर उनकी जरूरतों को पूरा करेंगे। लायंस क्लब देवभूमि के चार्टर प्रेसिडेंट गोपाल नारंग द्वारा बताया गया कि क्लब द्वारा भविष्य में भी इसी तरह के और कार्य भी किए जाएंगे। मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा सचिव राजीव खुराना ,कोषाध्यक्ष, राजीव अरोड़ा, नवदीप नागलिया राजीव गावडी ,हितेंद्र पंवार. संजीव चौधरी ,विपिन चौधरी, विनय भाटिया,अमित गोयल ,आशु पाहवा ,शिवम गेरा ,नील कमल अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।