एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

भजापा नेता ने स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को लेकर डीजी हेल्थ से मिलकर रखी मांग

ऋषिकेश । राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में सिटी स्कैन मशीन के उद्घाटन में पहुंची महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तारा आर्य से चिकित्सालय में उपनल के माध्यम से नियुक्त 11 स्वास्थ्य कर्मियों का 5 माह का वेतन न मिलने व अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों का एक प्रतिनिधिमण्डल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रतीक कालिया के नेतृत्व में मिला। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने डीजी हेल्थ डॉ तारा आर्य को अवगत कराया कि चिकित्सालय में उपनल के तहत नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को विगत पांच महा से वेतन नहीं मिला है। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवार को भी आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यहां तक ककि उन्हें अपने बच्चों की स्कूल की फीस देने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यह निरंतर दिन-रात नियमानुसार अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। जिसे किसी भी दशा में नकारा नहीं जा सकता है। कहा कि जहां चिकित्सालय में एक तरफ जहां स्वास्थ्य कर्मियों की लंबे समय से कमी बनी हुई है वहीं जो चिकित्सालय में रात-दिन अपनी सेवाऐं दे रहे हैं उन्हें विगत 5 माह से वेतन न मिलना एक दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर डीजी हेल्थ ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि वह सीएमओ डॉ संजय जैन और सीएमएस डॉ प्रदीप चंदोला से इस संबंध में वार्ता करने के बाद जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

प्रतिनिधिमण्डल में मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, युवा भाजपा नेता जितेंद्र पाल पाठी, नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह, अमनदीप नेगी, मंडल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा, विशाल शाही, अभिनव पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button