भाजयुमो ने युवा चौपाल का किया आयोजन
ऋषिकेश । भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस दौरान कार्यक्रम में सभी युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है । सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा सांगठनिक जिला ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं ने खेड़ा मंदिर साहबनगर छिद्दरवाला ऋषिकेश में कार्यक्रम संयोजक व मंडल महामंत्री रायवाला रॉबिन रावत के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया है। इस अवसर पर विस्तारक के रूप में जिला महामंत्री युवा मोर्चा शिवम टुटेजा ने कहा कि जिस प्रकार 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व द्वारा देश को FRAGILE 5 देश की श्रेणी से टॉप 5 देशो की श्रेणी में लाया गया एवं मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाओं ने देश के हर नागरिक को अपने आप में सक्षम बनाने की कोशिश की है। बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य हमेशा यह रहता है कि उनकी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिले , जिसके लिए पार्टी का कार्यकर्ता सदैव जनता के बीच में रहता है ।
वह अपनी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाता है एवं युवाओं से अबकी बार 400 पार का नारा लगवा कर पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सागर गिरी ने कहा की धामी सरकार ने नकल विरोधी कानून लाकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में जाने से रोका है। मौके पर जिला मंत्री आयुष रावत, सूर्यांश रावत, आयुष व्यास, ध्रुव, आदित्य, मुकुल शर्मा, अनुराग सजवान, अंकित जोशी, सागर गिरि , अंकित बिष्ट, दिव्यांशु, प्रणव, आशीष, अनुज, अर्पित, सुमित सहित अन्य मौजूद रहे l