एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

नगर पालिका मुनिकीरेती ने चलाया स्वच्छता अभियान

 

ऋषिकेश । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने खाराश्रोत से तपोवन बाईपास मार्ग के किनारे जंगल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान तीन कुंटल सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि निकाय की ओर से प्रतिदिन यहां सफाई अभियान चलाया जाना है, खुले में कूड़ा डालने वालों को कार्रवाई के लिए चेताया है। अधिशासी अधिशासी के आदेश पर सोमवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, वेस्ट वॉरियर्स और कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट की एक संयुक्त टीम पालिका कार्यालय में एकत्र हुई। यहां से टीम खाराश्रोत-तपोवन बाईपास मार्ग में पहुंची और सड़क किनारे में जंगल में सूखे कूड़े के विरूद्ध सफाई अभियान चलाया। इस दौरान तीन कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र किया गया, जिसे खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भिजवाया गया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि खाराश्रोत-तपोवन बाईपास मार्ग में प्रतिदिन अज्ञात लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में सड़क किनारे जंगल में कूड़ा डाला जा रहा है, जिसकी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। पूर्व में यहां खुले में कूड़ा डालने वालों पर निकाय द्वारा कार्रवाई की गई, किन्तु कुछ समय से यहां लगातार खुले में कूड़ा डालने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि कूड़ा मुक्त शहर बाने के लिए शीघ्र ही निकाय क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। यदि कोई भी खुले में कूड़ा डालते हुए पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कार्यालय स्तर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सफाई अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सुपरवाइजर राजू, वेस्ट वॉरियर्स मैनेजर राहुल, प्रेम, अनुराग, अजीत, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजर मनीष, अनुज, शुभम अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button