25 जनवरी को होगी बॉडीबिल्डिंग एवं आर्म रेसलिंग की प्रतियोगिता
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । ढालवाला-मुनिकीरेती, तपोवन टिहरी गढ़वाल बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन लगातार दूसरी बार 25 जनवरी को बॉडीबिल्डिंग एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। एसोसिएशन के मुख्य संयोजक दिनेश भट्ट व अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी। बताया कि ढालवाला-मुनिकीरेती, तपोवन टिहरी गढ़वाल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन में इस बार राम झूला और स्वर्ग आश्रम को भी जोड़ा है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को एक दिवसीय बॉडीबिल्डिंग एवं आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 50 से 55, 55 से 60, 60 से 65, 65 से 70, 70 से 75, 75 से 80, 80 से 85 व 85 से 90 प्लस आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेता को 1100 रुपए नगद एवं ट्रॉफी व मिस्टर मुनिकीरेती को 5100 रुपए व ट्रॉफी तथा मिस्टर टिहरी को 11000 रुपए व एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी वहीं अर्म रेसलिंग जूनियर कैटेगरी में 45 से 55, 55 से 65, 65 से 75, 75 से 85 प्लस प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए, द्वितीय को 700 रुपए, तृतीया को 500 रुपए के साथ ही सभी को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सिंगल हैंड बोथ हैंड आर्म रैसलिंग सीनियर कैटेगिरी 55 से 65, 65 से 75, 75 से 85 प्लस आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृत्तीय को क्रमशः 1500 रुपए, 1000 रुपए व 800 रुपए के साथ ही ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। चैम्पियन ऑफ चैंपियन को 11000 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। लैफ्ट हैंड ओपन प्रतियोगिता 55 से 70, 70 से 85 व 85 प्लस आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम को 1100 रुपए, द्वितीय को 700 रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपए के साथ ही सभी को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर मुख्य संयोजक दिनेश भट्ट व प्रतियोगिता के कार्यक्रम संयोजक अजय रमोला ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्राचीन काल से चली आ रही है। कहा कि इस प्रतियोगिता का करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवाओं में बढ़ाते नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सके। हम इस पर किस प्रकार से रोक लगा सके तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रतियोगिता का स्थान चयनित नहीं हुआ है मगर चंद्र पैलेस ढालवाला में प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है। मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष अरुण सजवाण, डॉ लव चौधरी, महासचिव प्रेम शुक्ला, सवि कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद रावत, सचिन रवि ठाकुर , सार्थक कुकरेती सहित अन्य मौजूद रहे ।