महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया , अभद्रता करने वाले मांगे माफी
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । जिला पंचायत सदस्य साहबनगर रीना रांगड़ पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने से नाराज हुई महिलाओं ने टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । बता दे की महिलाओं ने अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया कहा कि आरोपियों ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को गढ़ी मंचयक श्यामपुर में जिला पंचायत सदस्य साहबनगर के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई , जिसमें जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उन पर अभद्र टिप्पणी की है । वही मौके पर लोगों में काफी आक्रोश था उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की । मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड़ , जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान सहित अन्य मौजूद रहे ।