बूथ वाइज राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया
रायवाला ( राव शहजाद ) । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला में बूथ वाइज राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रोगाम चलाया गया है । इस दौरान प्राइमरी हेल्थ सेंटर रायवाला के साथ समन्वित किया गया । रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय पल्स पोलियो के तहत महत्वपूर्ण अभियान चलाकर 3 मार्च से 9 मार्च तक घर-घर किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित बहुगुणा ने बताया कि इस अभियान में एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर की छात्राएं एवं एमएसडब्ल्यू और एमएससी एपीडेमियोलॉजी के छात्रों, साथ ही समुदाय चिकित्सा विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र घर-घर जाकर पोलियो की बूँदें दे रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने 1650 बच्चों को पोलियो पिलाई है। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित बहुगुणा , एचवी नारायणी पवार, एएनएम अंजलि लिंगवाल , वंदना भट्ट , तनुजा चौहान, कक्षा सेवक राकेश , एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर से प्रधानाचार्य रोसी , हिमालयन हॉस्पिटल के समुदाय विभाग के प्रोफेसर हेड, डॉक्टर आशोक कुमार श्रीवास्तव , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अभय श्रीवास्तव , सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हिमांशु मंगाई सहित अन्य मौजूद रहे।