एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

पुलिस ने पशु चोरी के आरोप में तीन को दबोचा

 

देहरादून । पुलिस ने पशु चोरी के आरोप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। थाना बसन्त विहार वादी मयंक पुत्र केवल राम निवासी पितांबरपुर थाना बसंत विहार व उनके गांव के कुछ अन्य लोग, कुछ युवकों को पकड कर थाने पर लाए तथा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि जयप्रकाश पुत्र मैनेजर मुखिया , सोजल खान , संतोष नामक व्यक्ति द्वारा उनकी भैंस चोरी की गई, जिन्हें गांव वालों द्वारा प्रयास कर मौके से पकड़ लिया। प्राप्त तहरीर पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0 46/24 धारा: 379, 411 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। वादी उनके पिता तथा गांव के कुछ लोगों को गवाह बनाकर थाने पर ही मुकदमे से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों की पहचान जयप्रकाश पुत्र मैनेजर मुखिया ग्राम भुड्डी, थाना पटेलनगर उम्र 26 वर्ष , सोजल खान पुत्र नन्ना हसन निवासी भुड्डी, थाना पटेलनगर, उम्र 41 वर्ष , संतोष पुत्र राम बहादुर निवासी भुड्डी, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button