Blog

प्रत्याशी हिमानी राणा ने निकाली विजय संकल्प यात्रा , कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । स्वर्ग आश्रम चौक में भाजपा प्रत्याशी हिमानी राणा ने प्रचार प्रसार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय से वेद निकेतन घाट तक विजय संकल्प यात्रा निकाली। हर तरफ भाजपा की जीत के नारे भी रैली में सुनाई दिए इस दौरान स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और यात्रा का शुभारंभ किया। विधायक ने प्रत्याशी हिमानी राणा और सभासद रेणुका भंडारी सुरुचि अवस्थी जितेंद्र धाकड़ गजेंद्र नगर साथ मिलकर लोगों को 23 जनवरी के दिन कमल के चुनाव निशान पर वोट करने की अपील की है ।

 

विधायक रेनू बिष्ट ने जनता से अपील की कि वे अध्यक्ष पद सहित चारों सभासद को भारी मतों से वोट कर पांचों कमल खिलाएं और भाजपा को समर्थन दें। कहा कि विजय संकल्प यात्रा ने क्षेत्र में जोरदार माहौल बनाया जिससे सभी प्रत्याशियों की जीत की ध्वनि अभी से सुनाई दे रही है। अध्यक्ष दौरान प्रत्याशी हिमानी राणा ने जनता अपने पक्ष में वोट करने की अपील की और क्षेत्र में सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करवाना है । मौके पर यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ठ , गोपाल अग्रवाल , अशोक अग्रवाल , अश्वनी गुप्ता , त्रिवेंद्र सिंह नेगी , मनीष राजपूत , मनोज राजपूत , नवनीत राजपूत , शकुंतला राजपूत , भरतलाल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button