प्रत्याशी निर्मला ने समर्थको के साथ किया जनसंपर्क
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला उनियाल ने पालिका क्षेत्र सहित ढालवाला वार्ड नंबर 11 में जनसंपर्क कर वोट मांगे है । इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह केतली पर सभी लोगों से वोट कर भारी मतों से विजई बनाने की अपील स्थानीय जनता से की है । इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। निर्मला उनियाल ने जनसंपर्क के दौरान बताया की वह हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती है।
वह बोली क्षेत्र के विकास के लिए उनके पास कई योजनाएं है बशर्ते जीत के रूप में आशीर्वाद के तौर पर जनता उन्हें सेवा का मौका दे , तो वह इसे नगर क्षेत्र में लागू कर पायेगी । उन्होंने सबसे अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की ।