परिवहन विभाग : नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध की चालानी कारवाई
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुछ ऐसी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी जिनका पंजीकरण कृषि कार्य में जबकि इस्तेमाल हो रहा था व्यवसायिक कार्य में, नियमों के उल्लंघन में विभागीय टीम ने 11 वाहन सीज और 53 का चालान किया है। औचक कार्रवाई से वाहनों का अवैध संचालन करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। शनिवार तड़के करीब 4 बजे परिवहन विभाग ऋषिकेश की ओर से नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग और उत्तराखंड परिवहन निगम की संयुक्त चेकिंग मुख्य रूप से ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला, डोईवाला क्षेत्र में को गई है ।
बता दे की चालानों के माध्यम से वाहन स्वामी/ वाहन चालकों पर चार लाख बावन हजार रूपये के अर्थदंड को आरोपित किया गया। चालान कार्यवाही के दौरान एक तिपहिया भारवाहन को पकड़ा गया जिसकी फिटनेस 2021,और टैक्स 2020 से समाप्त था। चालान कर भारवाहन को सीज कर दिया गया। कृषि कार्य हेतु पंजीकृत परंतु व्यवसायिक कार्य कर रहे ट्रैक्टर–ट्रॉली को भी चालान कर सीज किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया की वाहन संचालन में 14 चालान, बिना फिटनेस वाहन संचालन में 12 चालान, बिना परमिट वाहन संचालन में 9 चालान, बिना टैक्स के अभियोग में 19 चालान, बिना बीमा वाहन संचालन के अभियोग में 13 चालान और ध्वनि प्रदूषण में 9 वाहनों का चालान किया गया । प्रवर्तन टीम में अनिल कुमार परिवहन कर अधिकारी, बारूमल परिवहन उप निरीक्षक, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक, कमल प्रवर्तन चालक, अमन परिवहन आरक्षी, अर्जुन परिवहन आरक्षी एवं पी आर डी मंजीत, शीशराम और पप्पू सिंह शामिल थे ।