शिवपुरी में नहाते समय गंगा में बहे दो युवक , SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । दिल्ली से अपने पांच दोस्तों के साथ यहां घूमने आए दो दोस्त आज सुबह शिवपुरी में नहाते समय गंगा में बह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम का दोनों युवकों की खोजबीन के लिए गंगा में रेस्क्यू आपरेशन जारी है। यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि दिल्ली के ओखला से पांच दोस्त यहां घूमने आए थे। जोकि आज सुबह शिवपुरी के पास गंगा में स्नान कर रहे थे।
तभी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकाश पुत्र इन्दर पाल उम्र 23 व संदीप पुत्र गणेश उम्र 23 निवासी ओखला न्यू दिल्ली आ गए और गंगा में बह गए। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची है और दोनों युवकों की खोजबीन के लिए टीम का रेस्क्यू आपरेशन जारी है। मौके पर दोनों युवकों के दोस्तों के साथ ही पुलिस भी मौजूद है ।