एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

उत्तराचंल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति को दिया आर्थिक सहायता का चेक

 

देहरादून ( राव शहजाद ) । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्तराचंल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति को दो लाख का आर्थिक सहायता का चेक भेंट किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति के प्रसिद्ध भूगोल वेता श्रदेय डा नित्यानंद की प्रेरणा से सन् 1991 से उत्तरकाशी में आए विनाशकारी भूकंप के बाद शिक्षा, स्वास्थ व स्वरोजगार के अनेक प्रकल्प उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण अचंलो में संचालित कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष खण्डूड़ी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समिति उत्तराखंड के चारों धामों में भी यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ सेवा आश्रम मनेरी के द्वारा आवास सुविधा भी उपलब्ध कराती है। साथ ही संस्था अपने माध्यम से बाढ़ भूस्खन, अग्नि व अन्य दैवी आपदाओं के समय जरूरतमंदों का सहयोग किया जाता है। समिति के अध्यक्ष मदन सिंह चोहान ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से अवगत कराया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सहराना व हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया है ।

Related Articles

Back to top button