पीएम की जनसभा स्थल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश में 11 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मोर्चा संभाल लिया है और पुलिस भी अभी से चप्पे चप्पे पर तैनात हो गई है। मुख्यमंत्री ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरों से लैस है और प्रत्येक वीआईपी और आम लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर कार्यक्रम स्थल पर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आज दिन तक सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी।
कहा कि कार्यकर्ताओ ओर लोगों में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। और जनसभा में बहुत बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।