एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पर की बैठक आयोजित

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महानगर कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बैठक आयोजित की । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की । बुधवार को कांग्रेसजनों ने रेलवे रोड स्थित चुनाव कार्यालय में बैठक का आयोजन किया । जिसमें पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला व मदन मोहन शर्मा ने कहा कि इन दो सालों में करण माहरा कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात एक कर मेहनत कर रहे हैं तथा कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन का निरंतर कार्य कर रहे हैं वह इसके लिए बधाई के पात्र है उन्हेंने यह भी कहा कि वीरेंद्र रावत की जीत पक्की दिखाई दे रही है । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महाराज के 2 वर्ष के सफल कार्यकाल के पूर्ण होने पर उन्हें बधाई प्रेषित की, और समस्त कांग्रेसजनों का मिष्ठान्न द्वारा मुँह मीठा कराया तथा उन्होंने ऋषिकेश क्षेत्र के कांग्रेसजनों को भी समस्त वार्डों में हो रहे जनसम्पर्क के लगभग 90% वार्ड पूर्ण होने पर समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क कर रहे है । मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह,पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंन्द्र रमोला, संजय गुप्ता,शैलेंद्र बिष्ट,मदन मोहन शर्मा ,दीप शर्मा, श्रीमती विमला रावत, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, बृजभूषण बहुगुणा, बी.एस.पयाल,अरविंद जैन, प्रदीप जैन,देवेंद्र प्रजापति,ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत , ,आदित्य सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button