मुख्यमंत्री ने एम्स पहुँचकर रुद्रप्रयाग दुर्घटना के घायलों का जाना हाल
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना के 5 घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। सभी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी आने नहीं दी जाएगी।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को रुद्रप्रयाग के रैंतौली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के 7 घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। घायलों में से दो लोग ब्राउट डेड स्थिति में पाए गए। ट्रामा सर्जन डॉ. रूबी कटारिया ने बताया कि शाम तक दोनों ब्राउट डेड लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी। बताया कि अन्य 5 घायलों के समुचित इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम जुटी है। बताया कि घायलों को गहरी चोटें आई हैं। 22 वर्षीया छवि और 35 वर्षीय आदित्य के अलावा अन्य अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। शनिवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घायलों का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे । उन्होंने घायलों से बातचीत की। उन्हें सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि सभी लोगों का समुचित इलाज कराने और आवश्यक मदद के लिए सरकार पूरी तरह गम्भीर है। उन्होंने एम्स के डॉक्टरों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह, उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर, ट्रॉमा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल, पीआरओ संदीप कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।