Blog

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीमार माँ से मिलने पहुँचे जोलीग्रांट अस्पताल

ऋषिकेश (राव शहजाद) । जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की माता की कुशलक्षेम जानने हिमालयन अस्पताल सीएम योगी पहुंचे है । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जॉली ग्रांट के हिमालयन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में पिछले पांच दिनों से भर्ती अपनी माता की कुशलक्षेम ली। अस्पताल में भर्ती उनकी माता को लेकर हिमालयन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ हेम चन्द्रा ने बताया कि सीएम योगी की माता पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती है, जिनकी आंख में परेशानी होने की वजह से उनका उपचार चल रहा है। हालांकि उनकी उम्र के लिहाज से कई तरह की परेशानी हो जाती है।

लेकिन अभी वह काफी हद तक ठीक हैं। इस दौरान सीएम योगी के साथ हरिद्वार के पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई लोग मौजूद रहे। बता दे कि सीएम योगी करीब आधा घण्टा रुकने के बाद जॉलीग्रांट से रवाना हो गए है ।

Related Articles

Back to top button