एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया बाल दिवस

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश। ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मंगलवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान विद्यालय परिसर में सुबह प्रार्थनास्थल पर बच्चों के स्थान पर अध्यापिकाओं द्वारा समाचार वतर्मान विचार को प्रस्तुत किया । विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग व सचिव कप्तान सुमंत डंग ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्री प्राईमरी कक्षा की अध्यापिकाओं द्वारा सामूहिक बाल गीत बच्चे मन के सच्चे सभी के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गीतों पर अध्यापक ,अध्यापिकाएं सहित पूरे एडमिन स्टाफ द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई । प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने कहा कि प्रतियोगिताओं का होना अति आवश्यक है जो कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है। वही छात्र छात्राओं के मध्य रस्साकशी व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें बच्चों ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को मात देकर विजय हासिल की। सभी बच्चों ने खूब मनोरंजन किया। Iकार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित भी किया । मौके पर उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा ,समन्वयक आरती कुरियाल, ज्योति कोठियाल ,अलीशा,सुमन डोबरियाल, रजनी सूद,रुचि कुकरेती,सोरव पोखरीयाल, संजीत पंवार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button