युवा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा का अभिनंदन किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा के जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल में जिलाध्यक्ष बनने पर नगर निगम की प्रथम महापौर अनिता ममगाई ने उनका स्वागत किया है । युवा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए पवन शर्मा प्रथम महापौर अनिता ममगाई का आर्शीवाद लेने उनके कैंप कार्यालय पहुंचे जहाँ महापौर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। निर्वतमान महापौर ने कहा कि पवन शर्मा ना सिर्फ भाजपा बल्कि व्यापारी नेता के रूप में भी अपनी सशक्त पहचान रखते हैं।युवा व्यापार प्रकोष्ठ में उन्हें मिले महत्वपूर्ण दायित्व से निश्चित ही व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मौके पर पंकज शर्मा, विजय बडोनी,रमेश अरोड़ा, विवेक गोस्वामी ,अजय कालड़ा, राजीव गुप्ता ,रोमा सहगल ,अक्षय खैरवाल ,भूपेंद्र राणा ,ज्योति सहगल, गौरव सहगल सहित अन्य मौजूद रहे ।