एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीसाहित्य

तीर्थनगरी में अयोध्या से आये अक्षत कलश का वितरण किया गया

 

ऋषिकेश। तीर्थनगरी के त्रिवेणी घाट पर आज अयोध्या से आये अक्षत कलश का वितरण किया गया।  इस दौरान सभी भक्तों ने अक्षत कलश के आगे शीश झुकाकर सैकड़ो भक्तों ने भगवान राम के नाम का गुणगान किया। शहर के तमाम साधु संत भी त्रिवेणी घाट पर अक्षय कलश वितरण करने के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने बताया कि शहर की 20 बस्तियों के प्रमुख को सभी करके पूजित अक्षत कलश को वितरण किया गया है। जिन्हें वह किसी मंदिर में स्थापित करेंगे। और एक से 15 जनवरी तक प्रत्येक परिवार में पूजित अक्षत वितरित किये जायेंगे। बता दे कि कार्यक्रम स्थल पर स्वामी जगदिवानंद ने बताया कि आज पूरे भारत में राम जन्मभूमि अयोध्या में पूजित अक्षत कलश वितरण करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ऋषिकेश में भी अक्षत कलश का वितरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button