कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 28 जनवरी को पहुंचेंगे देहरादून , कार्यकर्ता तैयारी में जुटे
रिपोर्ट :. राव शहजाद
ऋषिकेश । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून पहुंचेंगे , जिसको लेकर कांग्रेसजनो में ख़ुशी की लहर है । बता दे कि 28 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष देहरादून पहुँचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । जिसकी तैयारियों में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से देहरादून पहुंचने की अपील की है। गुरुवार को नटराज चौक स्थित जय श्री फार्म हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को देहरादून पहुंचेंगे व बन्नू स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हुईहो चुकी है, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से खत्म हो चुकी है, किसान परेशान है, अग्नि वीर योजना भी सफल हो चुकी है, महंगाई आसमान छू रही है जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आदि समस्याएं गिनाईं।
बाइट : मोहित उनियाल जिलाध्यक्ष परवादून
बाइट : जयेंद्र रमोला कांग्रेस नेता
मौके पर ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, बापू ग्राम श्यामपुर के ब्लाक अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, राजपाल खरोला, मदन मोहन शर्मा, राव शाहिद अहमद , सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, शैलेंद्र बिष्ट, राहुल रावत, त्रिलोकी नाथ तिवारी, रुक्म पोखरियाल, शैलेन्द्र गुप्ता, प्यारेलाल जुगरान, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, विवेक तिवारी, निवर्तमान पार्षद राधा रमोला, देवेंद्र प्रजापति सहित अन्य मौजूद रहे।