कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा द्वारा भगवान के चित्र के ऊपर किए गए दीवार लेखन का किया विरोध
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा द्वारा किए गए दीवार लेखन को साफ कर दीवार लेखन को साफ कर भगवान विष्णु के चित्र को गंगा जल से साफ कर ज़िलाधिकारी व कुम्भ मेलाधिकारी से उनके विरूद्ध क़ानूनी कार्रवाई की माँग की । बता दे कि नेपाली फार्म में कुंभ मेला बजट से हुए सौन्दर्य करण जिसमें करोड़ों रुपए खर्च कर भगवान के चित्र एवं मंदिरो के चित्रों को फ्लाई ओवर की दीवारों और पिल्लरों पर बनाया गया था उनको भाजपा के नेताओं द्वारा खराब करने का काम किया जिसके विरोध में कांग्रेस जनों ने भाजपा द्वारा किए गए दीवार लेखन को साफ कर भगवान विष्णु के चित्र को गंगा जल से साफ कर ज़िलाधिकारी व कुम्भ मेलाधिकारी से उनके विरूद्ध क़ानूनी कार्रवाई की माँग की । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व वरिष्ठ कांग्रेसी सोहन लाल रतूड़ी ने कहा कि एक ओर भाजपा और भाजपा के नेता अपने आप को सबसे बड़े सनातनी होने का दावा करते हैं वहीं दूसरी और भगवान के चित्रों का अपमान कर रहे हैं भाजपा के नेताओं द्वारा कल भगवान विष्णु के चित्र के ऊपर पुताई कर भाजपा का प्रचार करने का कार्य किया जो कि निंदनीय हैं इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा के नेताओं की आस्था भगवान और सनातन धर्म में कम भाजपा संगठन व अपने उच्च नेताओं में अधिक हैं और भगवान और सनातन धर्म इनके लिए केवल चुनावी एजंडा है। ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत व महिला जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि भाजपा के लोग लगातार ऐसे कृत्य करते आ रहे हैं जिसमे भगवान की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के अलावा सरकारी संपतियो का भी नुकसान करने का काम भी कर रहे हैं भाजपा के नेता दीवार के लेखन के बहाने सरकारी संपत्ति का सौंदर्यीकरण खराब कर रहे हैं साथ ही भगवान के चित्रों को भी अपने दीवार लेखन से मिटाने का काम कर रहे हैं हम जिलाधिकारी व कुंभ मेला अधिकारी से मांग करते हैं कि सरकारी संपतियो व कुंभ मेले में बनाए गए भगवान के चित्रों का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल करें । मौके पर रायवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला, कांता प्रसाद कंडवाल, खैरी खुर्द उपप्रधान रोहित नेगी, भगवती प्रसाद सेमवाल, मनीष व्यास, देवेन्द्र रावत, सूरज भट्ट, जितेंद्र त्यागी, रमा चौहान, निर्मला देवी हर्षपति सेमवाल अन्य मौजूद रहे ।