एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हरिद्वार में रखी पतंजलि गुरुकुलम की आधारशिला

रिपोर्ट : राव शहजाद

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती व स्वामी दर्शनानंद की जयंती के पावन अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ “पतंजलि गुरुकुलम् एवं आचार्यकुलम्” की आधारशिला रखी है । बता दे कि निश्चित तौर पर भारतीय सनातन संस्कृति, अध्यात्म, योग के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान करने में पतंजलि गुरुकुलम् अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि गुरुकुलों में शिक्षा के साथ-साथ समाज में शुचिता व नैतिकता का
पाठ भी पढ़ाया जाता था। उन्होंने कहा कि मैकाले ने एक षड्यंत्र के तहत ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित की जिसने हमारी गुरुकुलीय परम्परा को लगभग समाप्त ही कर दिया था। किन्तु स्वामी रामदेव महाराज जैसे तपस्वी महापुरुष ने गुरुकुल की परम्परा को पुनः गौरव प्रदान करते हुए पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखी। मुझे आशा है कि स्वामी रामदेव के दिशानिर्देशन में संचालित पतंजलि गुरुकुलम् भारतीय संस्कृति व सनातन की ध्वजवाहक बनेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति जीवित व सनातन बनी हुई है, इसमें इस देश के गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान है। 1500 वर्ष पूर्व नालंदा व तक्षशिला विश्वविद्यालय उसी गुरुकुलीय परम्परा के श्रेष्ठ उदाहरण हैं जहाँ से पूरा विश्व शिक्षा के क्षेत्र में दीप्तमान होता था। स्वामी रामदेव उसी दिशा में कार्य कर रहे हैं तथा गुरुकुलों की स्थापना कर महर्षि दयानंद के स्वप्न को साकार कर रहे हैं ।

मौके पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, एमिटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अशोक चौहान, बाबा बालकनाथ महाराज, लक्ष्मण गुरु , अखाड़ा परिषद अध्यक्ष स्वामी रविन्द्रपुरी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, स्वामी यतीश्वरानंद, सत्यपाल, धनसिंह रावत, रमेश पौखरियाल ‘निशंक’, शोभित गर्ग, मदन कौशिक, प्रणव सिंह ‘चैम्पियन’, राकेश टिकैत, सुरेश चन्द्र आर्य, आचार्य स्वदेश, विनय आर्य, दयानंद चौहान, स्वामी आर्यवेश, आचार्या सुमेशा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button