एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

कांग्रेसजनों ने नवनियुक्त सह प्रभारी का किया जोरदार स्वागत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा का उत्तराखंड आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया है । मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा राज में उत्तराखंड पिछड़ता जा रहा है जहां एक ओर भाजपा रोजगार देने की बात करती है वहीं आज भाजपा पहाड़ों से पलायन रोकने में फेल साबित हुई और तो और भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। कांग्रेस प्रदेश में आमजन की आवाज उठाने का काम कर रहीं है और आगामी मेयर चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, ऋषिकेश महानगर के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के युवा सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के नियुक्ति होने पर पूरी उत्तराखंड कांग्रेस में एक नई ऊर्जा आई है लगातार कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की कूट नीतियों को लेकर प्रदर्शन कर रही है और निरंतर उत्तराखंड कांग्रेस के नेता व राष्ट्र नेता आमजन की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं चाहे बीजेपी सरकार द्वारा ईडी सीबीआई का प्रयोग करके कांग्रेसनेताओ को डराने व धमकाने का काम कर रही है ।

फिर भी लगातार कांग्रेस एक जूट होकर आमजन की आवाज उठाने का काम कर रहीं है। मौके पर कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी, प्रदेश संगठन सचिव नवनीत सती सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button