एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति

कांग्रेसियों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

 

ऋषिकेश  ( राव शहजाद ) । महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि हमारे देश ने कई साल तक गुलामी का दंश झेला है राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने स्वतंत्रता की ओर अहिंसा के पथ पर कदम बढ़ाते हुए देश को स्वतंत्रता की इस मुहिम के लिए इकठ्ठा किया । उसके बाद देश सेवा के लिए भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह जैसे सैकड़ो जोशीले नौजवान स्वतंत्रता की इस मुहिम में जुड़े और एक नए जोश के साथ इसको आगे बढ़ाया और स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी और आज के दिन ही ये तीन आजादी के मतवाले नौजवान भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु ने मातृभूमि के लिए हँसते हँसते फांसी के फंदे को चूमते हुए अपने प्राणो की आहुती दी देश की आज़ादी में इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।

 

मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट , वरिष्ठ कांग्रेसी चंदन सिंह पवार , वरिष्ठ महिला कांग्रेसी विमला रावत , राव शाहिद अहमद , जयेंद्र रामोला , उमा ओबरॉय , सरोज देवराडी , संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल , ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल , राहुल रावत, निर्वतमान पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, जगत नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button