एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटना

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नाबालिग की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । हरिपुरकलां के एक फ्लैट में एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नाबालिग का शव घर के बाथरूम में चुन्नी के फंदे से लटका हुआ था। सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि हरिपुरकलां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि उनके मामा की बेटी पिछले तीन वर्षों से उनके आवास पर रह रही थी। उसने बाथरूम में चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

Related Articles

Back to top button