एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

खदरी के मयंक गिरी को किया सम्मानित

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्यामपुर शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मयंक गिरी को योगा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है । बता दे कि मयंक गिरी ग्रामीण क्षेत्र खदरी भागीरथी पुरम के निवासी हैं उन्होंने विगत माह पहले देश के लिए गोल्ड मेडल जीते हैं।शुक्रवार को विघालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,सम्मान समारोह में शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान द्वारा मयंक गिरी को 21,000 रुपए प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अक्षत चौहान द्वारा उनको अंग वस्त्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन खदरी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ ताजबर सिंह पडियार द्वारा किया गया। विघालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान ने कहा मयंक ने ग्रामीण क्षेत्र में रहकर बड़े मुक़ाब हासिल करें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित किया है, मयंक पैरालाइज बीमारी को हराकर बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। मयंक गिरी श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशियाई गेम्स में योग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।वर्तमान में मयंक गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से बीएससी में अध्ययनत है उन्होंने कहा वह एडवांस योगासन के साथ आर्टिस्ट और रिद्धिमा योगा करते है,उन्होंने राज्य स्तर पर भी अपना परचम लहराया है, मयंक जयपुर, राजस्थान, उड़ीसा भुवनेश्वर रुड़की व अनेक देशों में योगा में प्रतिभा कर चुके हैं। मौके पर शिवालिक भागीरथी स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ,नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय, राइका खदरी के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह कंडारी, पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर, अमित गोस्वामी शिशुपाल,सामाजिक कार्यकर्ता मानवेंद्र कंडारी, सत्यकाम पोखरियाल, संदीप अंकित मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button