कांग्रेसियों ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्मदिवस के पर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसील रोड पर पौधारोपण कर लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वह सावन के महीने में ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ो की संख्या में पौधारोपण करेंगे। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि राहुल गाँधी का दृढ़ विश्वास है कि सरकारों को जवाबदेह होना चाहिए और उन्हें लोगों की सेवा करनी चाहिए। उनका मानना है कि नीति निर्माण में संसाधनों के समान वितरण पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, भारत के किसानों, युवाओं, श्रमिकों, महिलाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों की रक्षा करनी चाहिए और उन्हें सुविधाएँ देनी चाहिए। प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष सुधीर राय, शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि राहुल गाँधी छोटे व्यवसायों को विकसित करने और उनका दायरा बढ़ाने के लिए सशक्त बनाकर भारत में कारोबारी माहौल को बदलने की कल्पना करते हैं। भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए उनका दृष्टिकोण इसे उत्पादन की एक ऐसी शक्ति में बदलना है। जहाँ धन कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित न हो अपने इसी सपने को लेकर उन्होंने भारत जोड़ो आंदोलन को लेकर पदयात्रा की जो उसके बाद उनका देश के हर तबके के लोगों से जाकर मिलना उनसे उनकी समस्याओ को सुनना व समझने के कारण उनकी छवि में बढ़ोतरी हुई है और आज उनके इस जुझारूपन को देख कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में भी ऊर्जा का संचार हुआ है।
मौके पर सरोज देवराड़ी, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, सचिव बार एसोसिएशन कपिल शर्मा, राकेश देशवाल, विजय राणा, पवन शर्मा, अभिनव मलिक, राजेंद्र कोठारी, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा अन्य मौजूद रहे।