एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

कांग्रेसियो ने फाेजी बनकर लौटे भूपेंद्र बिष्ट का किया स्वागत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । गुमानीवाला में फौजी भूपेंद्र बिष्ट के घर पहुंचकर उनको और उनके परिजनों को बधाई दी है। फौजी भूपेंद्र बिष्ट शहीद राजेंद्र सिंह बिष्ट के पुत्र हैं। 2005 में उनके पिता राजेंद्र बिष्ट शहीद हुए थे। उसके बाद उनकी माता लक्ष्मी बिष्ट ने कैसे बच्चे पाले होंगे यह आप अंदाजा लगा सकते हैं। परिवार में भूपेंद्र की माता और बहन करिश्मा बिष्ट हैं । कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि उत्तराखंड को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहते हैं। देश पर मर मिटने का जज्बा यहां के नौजवान तो रखते ही हैं, माताओं में इससे भी बढ़कर समर्पण और त्याग की भावना होती है। इसका उदाहरण ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी भूपेंद्र विष्ट ने प्रस्तुत किया। भूपेंद्र ने अपने पिता के बलिदान के 19 साल बाद फौजी बनकर न सिर्फ पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की बल्कि अपनी मां वीरनारी लक्ष्मी देवी के संकल्प को पूरा कर उनका मस्तक भी गौरव से ऊंचा कर दिया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, पूर्व प्रधान नवीन देशवाल, बलदेव नेगी अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button