पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर संत समाज ने महारुद्राभिषेक किया
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सभी संत समाज ने ऋषि कुमार आचार्य के वेद मित्रों की ध्वनि पर महा रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक के आचार्य अजय भट्ट ने विधि विधान के साथ अभिषेक पूजन भगवान भोलेनाथ की महा आरती की। इस अवसर पर महंत रवि पर प्रपन्नाचार्य ने बताया कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान 10 वर्षों तक देश में सफल नेतृत्व से विकास कार्य किए हैं उसी प्रकार आगे भी करते रहेंगे। कहा कि वह नये नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, मानवेंद्र ब्रह्मचारी, गोपाल बाबा, आलोक हरि महाराज, राजीव लोचन शर्मा, संजीव कुकरेती, तनुज अरोड़ा, मनमोहन शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा श, सीमा देवी सुमति देवी, अभिषेक शर्मा अन्य लोग उपस्थित थे।