Blog

नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जोंक से कांग्रेस की बिंदिया अग्रवाल जीती

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । जनपद पौड़ी गढ़वाल की स्वर्गाश्रम जोंक नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल ने जीत दर्ज की है। सीधे मुकाबले में उन्होंने भाजपा की हिमानी राणा को करीब 580 मतों से पराजित किया।।262 मतों से निर्दलीय हिमानी नेगी पौड़ी की अध्यक्ष निर्वाचित नगर निकाय पौड़ी के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा देवी को 262 मतों से पराजित किया। हिमानी को 1717 और यशोदा देवी को 1455 मत मिले। तीसरे नंबर पर रही भाजपा की सुषमा रावत को 703 मत मिले है ।

Related Articles

Back to top button