Blog

रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया जनजागरूक

रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दूंन गंगा क्लब एवं होपफुल होरिजन फाउंडेशन ने सँयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । रविवार को छिद्रवाला स्थित एक होटल में आयोजित शिविर में लगभग 57 योग्य ने रक्तदान किया।क्लब अध्यक्ष ब्रिजेश विश्नोई ने बताया कि यह क्लब द्धारा चौथा रक्तदान शिविर है , क्लब द्धारा समय समय पर जनहित में कार्य किए जाते है , जिसकी लोग सराहना भी करते है। वही होपफुल होरिजन फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती कौशिक ने बताया की प्रदेश इस समय काफी आपदाओं से ग्रसित है , जिसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजित होना अत्यंत आवश्यक है , उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की । बच्चों की करियर काउंसलिंग के लिए भी शिविर लगाया है ।

 

बाइट : बृजेश बिश्नोई अध्यक्ष

 

 

बाइट : आरती कौशिक अध्यक्ष होपफुल होरिजन फाउंडेशन

मौके पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन बृजेश बिश्नोई , सचिव रोटेरियन पूरन चंद रमोला , कोषाध्यक्ष रोटेरियन त्रिलोक बेंदवाल , रोटेरियन अनुराग शर्मा ,रोटेरियन के,के थापा , रोटेरियन कमल रावत, रोटेरियन मोहर सिंह असवाल , रोटेरियन हेमंत गुलाटी , रोटेरियन मोहन सिंह रावत ,रोटेरियन प्रदीप चौधरी , एनेस शिवानी बिश्नोई , एनेस आरती चौधरी , वैभव पोखरियाल , शुभम रयाल  , ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी शैलेन्द्र सिंह ,ग्राम प्रधान चकजोगीवाला माफी , मोहर सिंह असवाल , क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा , सोबन सिंह कैंतुरा,हिमांशु पंवार , अनीता राणा , शमा पंवार , रोटेरियन हितेंद्र सैनी , रोटेरियन राजवीर रावत , रोटरी क्लब दून गंगा: रोटेरियन आशुतोष तलवार , रोटेरियन बलराज सिंह , रोटेरियन मनोज पोखरियाल , रोटेरियन रविंद्र पोखरियाल , रोटेरियन गौरव सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button