एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

सीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का किया शुभारंभ

 

देहरादून (राव शहजाद ) । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया। जिससे सचिवालय कार्मिक इस बस सेवा से ऑफिस आवाजाही कर सकेंगे। बता दे कि सोमवार को शुरू इलेक्ट्रिक बस सेवा कार्यालय दिवस में सचिवालय कार्मिकों को सुबह कार्यालय समय पर सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सुभाष रोड सचिवालय और शाम को वापसी के लिए उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि इस बस के संचालन से देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में भी सहायता मिलेगी। कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान और पर्यावरण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है। वही बस सेवा के शुभारंभ पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी समेत सचिवालय के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button