पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में साइकिल रैली का किया आयोजन
रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में मेरी लाइफ के माध्यम से प्रभावशाली गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई जिसके अंतर्गत आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें की स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण अभियान,प्लास्टिक संगठन अभियान, खाद्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत आज साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया। इसमें 371 बच्चों ने भाग लिया। यह रैली 5 KM की आर्मी कैंट में आयोजित की गई। मेरी लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। मौके पर रैली को विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर विद्यालय में डीपी थपलियाल, जेपी सिंह गौरव कुमार, आशा नैथानी, कविता रानी, मनमोहन सिंह नेगी मौजूद रहे ।