यहां : लटका मिला पेंटर का शव , पुलिस ने की छानबीन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । त्रिवेणी घाट के समीप विवेकानंद मूर्ति स्थल के पास ग्रिल पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस प्रथम दृष्टता में इस घटना को आत्महत्या बता रही है।
सोमवार सुबह के समय में त्रिवेणी घाट पर टहलने आए लोगों ने विवेकानंद मूर्ति के पास एक शव ग्रिल से लटका दिखा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिसकी पहचाना निर्मल मंडल (45 वर्ष) पुत्र दीपेंद्र मंडल निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ यहां पर रहता था। पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि शव ग्रिल से लटका हुआ मिला। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति दिहाड़ी पर पेंटिंग का काम करता था। पिछले कुछ समय से वह बेरोजगार था। पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है।