मकर सक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। तीर्थनगरी में मकर सक्रांति स्नान पर्व पर त्रिवेणी घाट में तड़के से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। सैकड़ों श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। धूप निकलने के साथ ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ गई है। त्रिवेणी घाट में मुख्य रूप से ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं,और साथ ही देव डोलियों ने भी स्नान किया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। कोतवाली पुलिस ने अपने ट्रैफिक प्लान में यह तय किया था कि जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी उसी हिसाब से ट्रैफिक प्लान भी परिवर्तित कर लागू किया जाता रहेगा।
बता दे उत्तरायण होते सूर्य को धर्म और विज्ञान दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना गया है। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट सहित मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम और लक्ष्मण झूला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं