एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति
भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए किया जनसंपर्क
रायवाला ( राव शहजाद ) । गढ़ी मयचक में भाजपाइयों की बैठक हुई। शक्ति केंद्र संयोजक रमन रांगड़ ने भाजपाइयों से घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने और भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने को कहा है । इस अवसर पर शक्ति. केंद्र प्रभारी नरेंद्र रावत, प्रदेश प्रभारी किसान मोर्चा अरुण लोहान, दिनेश सजवाण, रीना रांगड़, और अविनाश सेमल्टी, हुकम सिंह पुंडीर, माल उम्मेद सिह कठैत, गब्बर सिंह बिष्ट, वत जसपाल सिंह, महावीर जुयाल, राजेंद्र जपा प्रसाद पैन्यूली, हरदीप सैनी, कुंवर सिंह नके नेगी, जोगिंदर सिंह, हरीश, मनोज शयों नौटियाल, चरन सिंह नेगी सहित अन्य मौजूद रहे ।