तीर्थनगरी के बाजार सुने ऑनलाइन शॉपिंग से दीपावली पर रौनक गायब
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । दीपावली पर्व में ऑनलाइन शॉपिंग दीपावली ऑफर से भले ही लोगों की चांदी हो रही है, लेकिन इससे बाजार की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है। वैसे तो सालभर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या होती है, लेकिन इन दिनों दीपावली पर दी जा रही छूट और शानदार आकर्षक उपहारों ने इनकी तादाद बढ़ा दी है। बता दे कि धनतेरस भी नजदीक आ गया है लेकिन अब तक बाजार ना तो सजा है ना ही रौनक नजर आ रही है। बिक्री नहीं होने से दुकानदारों में भी उत्साह नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी ने 50 से 70 फीसदी तक बाजार पर असर डाला है। युवा व्यापारी नेता शिवम टुटेजा ने बताया कि ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनियां बाजार में बिकने वाले सामान से कई गुना कम दाम पर अपने प्रोडक्ट बेच रहीं हैं। इस कारण हर वर्ग, विशेषकर युवा वर्ग का ध्यान ऑनलाइन खरीदारी की ओर अधिक रहता है। इसका नुकसान व्यापारी वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कपड़े हों, इलेक्ट्रानिक सामान या फर्नीचर सभी का दाम बाजार की तुलना में बहुत कम होता है। ऐसे में जो लोग बाजार में खरीदारी के आ भी रहे हैं वह ऑनलाइन में दिए जा रहे ।
वही घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि दीपावली पर जो रौनक हुआ करती थी, वह अब नहीं रह गयी है ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे ही चलता रहा तो बाजार की हालात बेहद खराब हो जाएगी। उन्होंने बताया ऑनलाइन कंपनियां लोगों को लालच दे रही हैं। इन कंपनियों ने बाजार के विक्रेताओं का काम ठप कर दिया है। इससे व्यापारी वर्ग त्रस्त है ।