Blog

एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 56 मकान मालिकों/हॉस्टल संचालकों का पुलिस एक्ट में किया चालान, 5,60,000/ रूपये का किया जुर्माना

देहरादून ( राव शहजाद ) । दून पुलिस से सत्यापन अभियान चलाया है। इस दौरान सत्यापन नहीं कराने वाले 56 मकान मालिकों के विरुद्ध कारवाई भी की। बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। बता दे उक्त निर्देशों के अनुपालन में रविवार को जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों/सदिग्ंधों एवं किरायेदारों के सत्यापन हेतु व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में रह रहे 1300 से अधिक बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 56 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 5,60,000/ रूपये का जुर्माना किया गया।

इसके अतिरिक्त 32 सदिंग्धों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ/सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 08 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹ 2000 /- का जुर्माना वसूला गया है ।

Related Articles

Back to top button