दून पुलिस ने कसी अपराधियों पर नकेल
डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की 2 अलग- अलग घटनाओं का किया खुलासा
देहरादून ( राव शहजाद ) । डोईवाला पुलिस ने शातिर चोर को डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना मे चोरी की गयी लाखो रूपयो की ज्वैलरी बरामद हुई है । बता दे बीते 9 जुलाई 2024 को वादिनी नीतू पत्नी स्व0 संजय रावत निवासी सरस्वती पुरम मिंयावाला, डोईवाला, देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से सोने व चांदी के जेवर, नगदी तथा एंक सैंमसग कम्पनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तत्काल मु0अ0स0: 213/24 धारा -305(।) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया। और दूसरी घटना 23 जुलाई 2024 को वादिनी उर्मिला देवी पत्नी मानसिह निवासी नियर गणपति गार्डन भानियावाला जौलीग्रान्ट डोईवाला देहरादून पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से आलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर एंव कुछ नगदी चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0: 225/24 धारा: 380 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में गठित टीमों द्वारा घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों के हुलिये प्राप्त कर सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया ।
पुलिस टीम ने 23 सितंबर 2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भानियावाला फ्लाईओवर के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से उक्त दोनों घटनाओ मे चोरी गयी सम्पति बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशा करने का आदि है तथा अपनी नशे की आवश्कताओं को पूरा करने के लिये उसके द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई ने बताया की आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र भूरा निवासी केशव बस्ती राजीव नगर, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला विनोद सिंह गुसांई , उपनिरीक्षक सुमित चौधरी चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट , उपनिरीक्षक रमन बिष्ट चौकी प्रभारी हर्रावाला , कॉन्स्टेबल सचिन राणा , कॉन्स्टेबल दिनेश रावत , कॉन्स्टेबल युवराज शामिल थे ।