यहाँ : डोर टू डोर डस्बीनों का किया वितरण
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने ढालवाला में डोर टू डोर डस्बीनों का वितरण किया । साथ ही लोगों को गीला व सूखा कूड़ा पृथक करने की जानकारी दी गई। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेशों के अनुपालन में बृहस्पतिवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने वार्ड 9 शांति विहार, सकलानी और राजीव ग्राम में डोर टू डोर हरे व नीले डस्टबीनों का वितरण किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक ने गीले व सूखे कूड़े(जैविक व अजैविक) को सोर्स पर ही पृथक करने के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सक्रिय रूप से भागीदारी करने और खुले में कूड़ा ना फेंकने की अपील की, साथ ही खुले मेें कचरा फेंकने से होने वाले गंभीर पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र को कूड़ा मुक्त बनाए रखने के लिए निकाय क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक घर में गीले व सूखे कूड़े को अलग करने हेतु नीले व हरे डस्टबीन बांटे जा रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से कूड़ा वाहनों में ही कूड़ा डालने की अपील की है । मौके पर सफाई सुपरवाइजर महिपाल सिंह, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 सुनील सिंह, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, रेश्मा, वैशाली रावत एवं निकाय की टीम की मौजूद थी।