एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल द्धारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

रायवाला । शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया । इस दौरान शिक्षकों ने सम्मान के लिए आभार भी जताया । गुरुवार को खैरी कला स्थित हैप्पी फ्यूचर पब्लिक स्कूल में ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल द्धारा निवासरत सभी सेवारत एवं सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप जलाकर एक एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मंत्री प्रेमचंद एवं ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन पोखरियाल ने शिक्षकों को अंग वस्त्र उड़ाकर , माला पहनाकर सभी शिक्षकों का सम्मान किया । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने कहा की हमारी सरकार दुर्दशा के अंतिम परिवार तक शिक्षा को पहचाने ने के लिए प्रतिबद्ध है ।

वही चन्द्रमोहन पोखरियाल ने कहा की शिक्षक हमारे समाज के स्तंभ हैं, जो अपने अथक परिश्रम से आने वाली पीढ़ियों को तैयार करते हैं। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। वही सेवानिवृत्ति शिक्षक अमर सिंह गोसाई ने सन 1977 की में उनके द्वारा स्वरचित कविता सुना कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया है। मंच का संचालन अध्यापक शिव प्रसाद भोगना ने किया ।

 

 

 

इस अवसर पर धनपत सिंह राणा , अमर सिंह गुसाई , धर्मेंद्र सिंह राणा , यशवंती राणा , सरला पुरोहित, शांति भट्ट , देवेश त्रिपाठी , शीला त्रिपाठी , शिव प्रसाद बहुगुणा , शीतल पोखरियाल , आशीष भट्ट , श्वेता भट्ट , सुलोचना रावत , अर्चना कुमारी , रजनी , कविता राणा , आचार्य अमित मोहन पोखरियाल सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया । मौके पर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर संतोषानंद गिरि महाराज , जयकृष्णआचार्य अथवाल , मनोज नौडियाल , आशीष , सदानंद गॉड , जसपाल कंडारी , कृपाल सिंह बिष्ट , कागदियाल , सावित्री उनियाल , हेमंत मीणा , अनीता नेगी , यासमीन , प्रभादेवी सुंदरियाल , सुनीता सुंदरियाल , शांति नौटियाल , रजनी नौटियाल अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button